केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की समय सीमा को एक दिसंबर से आगे बढ़ा कर इसे 15 दिसम्बर कर दिया है. यानी अब लोग 15 दिसम्बर तक टोल नाकों पर कैश के जरिए भुगतान कर सकेंगे. हालांकि मुफ्त फास्टैग मिलने की अंतिम तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया है और यह पहले से तय 30 नवंबर तक ही निशुल्क मिल सकेगा. इस समय एनएचएआई के नेटवर्क में कुल 537 टोल प्लाजा हैं. इनमें से 17 को छोड़ कर शेष सभी टोल प्लाजा के लेन 30 नवंबर तक फास्टैग से लैस हो जाएंगे. सरकार के मुताबिक बाकी बची लैंस भी जल्द ही इसके दायरे में होंगी.