फास्टैग से भुगतान की समय सीमा बढ़ी, अब 15 दिसंबर तक कैश पेमेंट

Updated : Nov 29, 2019 22:35
|
Editorji News Desk

केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की समय सीमा को एक दिसंबर से आगे बढ़ा कर इसे 15 दिसम्बर कर दिया है. यानी अब लोग 15 दिसम्बर तक टोल नाकों पर कैश के जरिए भुगतान कर सकेंगे. हालांकि मुफ्त फास्टैग मिलने की अंतिम तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया है और यह पहले से तय 30 नवंबर तक ही निशुल्क मिल सकेगा. इस समय एनएचएआई के नेटवर्क में कुल 537 टोल प्लाजा हैं. इनमें से 17 को छोड़ कर शेष सभी टोल प्लाजा के लेन 30 नवंबर तक फास्टैग से लैस हो जाएंगे. सरकार के मुताबिक बाकी बची लैंस भी जल्द ही इसके दायरे में होंगी.

Recommended For You