कंप्यूटर डेटा जांच: हमने UPA सरकार का कानून ही रिपीट किया: जेटली

Updated : Dec 21, 2018 17:37
|
Editorji News Desk
कंप्यूटर डेटा पर निगरानी के लिए 10 एजेंसियों को अधिकार दिए जाने के बाद छिड़े विवाद के बीच सरकार ने सफाई दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा कि उनकी सरकार ने उसी आदेश को रिपीट किया है जो 2009 में यूपीए की सरकार ने बनाए थे। हालांकि जेटली ने ये भी दावा किया कि इससे आम लोगों के जीवन पर कोई असर नहीं होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और एकता को खतरा पैदा होने की स्थिति में ही ये जांच हो सकती है। बाईट- अरुण जेटली-
कंप्यूटरराज्यसभायूपीएसरकारकानूनअरुणजेटली

Recommended For You