GDP ग्रोथ पर पूर्व CEA के दावे को सरकार ने किया खारिज

Updated : Jun 12, 2019 10:59
|
Editorji News Desk
सरकार ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के दावे को खारिज कर दिया है. सुब्रमण्यन ने कहा था कि जीडीपी के आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए थे, उन्होंने कहा था कि 2011-12 के दौरान और 2016-17 के बीच वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर 4.5 फीसदी थी, जिसे 7 फीसदी बताया जा रहा है. जिसके बाद मंगलवार को सरकार की तरफ से बयान आया है कि जीडीपी दर के अनुमान की गणना में उचित तरीके अपनाए गए और ये उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं.
अरविंदसुब्रमण्यनआंकड़ेकेंद्रसरकारजीडीपीबयान

Recommended For You