‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा ने टीवी शो 'आप की अदालत' में जो खुलासा किया... वो उनके ट्रोल की वजह बन गए हैं. यही नहीं मीम्स की भी बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर धड़ल्ले से गोविंदा के मीम्ज़ शेयर कि जा रहे हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. दरअसल गोविंदा ने शो में बताया कि उन्हें जेम्स कैमरन ने अपनी फिल्म अवतार में मुख्य किरदार ऑफर किया था, यही नहीं अवतार नाम उनका ही रखा हुआ है.