‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा ने टीवी शो 'आप की अदालत' में कुछ ऐसा खुलासा किया, कि वो ट्रोल के शिकार हो गए. गोविंदा ने शो में बताया कि उन्हें जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार में मुख्य किरदार ऑफर हुआ था. लेकिन डायरेक्टर ने उनके सामने ऐसी शर्त रख दी की वो फिल्म के लिए हामी नहीं भर पाए. डायरेक्टर ने शर्त रखी की उन्हें शूटिंग के दौरान 410 दिन तक अपने आपको रंगना पड़ेगा। गोविंदा यहीं नहीं रुके। गोविंदा ने बताया कि अवतार फिल्म का टाइटल उन्होंने ही डायरेक्टर को बताया था.