पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र और मानवाधिकार खतरे में है. धनखड़ ने कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को खतरे में नहीं देख सकता. मैं मानवाधिकारों के उल्लंघन को भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैं आम पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं लेकिन ऊपर में निर्णय लेने वाले उन्हें राजनीतिक काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. धनखड़ बोले कि "मुझे लगता है कि प्रशासन और पुलिस राजनैतिक काम नहीं कर सकते, यह सिर्फ लोक सेवक हो सकते हैं. अगर किसी को लगता है कि उनके साथ कुछ नहीं हो सकता है, तो उन्हें बहुत बड़ी गलतफहमी है. कोई कितना बड़ा हों, कानून हमेशा उनके ऊपर होता है. कानून की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है.