दिसंबर तक चारों लेबर रिफॉर्म बिल लागू करेगी सरकार: गंगवार

Updated : Sep 27, 2020 19:01
|
Editorji News Desk

मोदी सरकार इस साल के अंत तक चारों लेबर रिफॉर्म बिल को लागू करने की  तैयारी में है. हाल के मॉनसून सत्र में तीन लेबर बिल पारित हुए हैं, जबकि चौथा पिछले साल ही संसद में पास हुआ था. अब सरकार इन चारों लेबर बिल को जल्द से जल्द कानून की शक्ल देकर दिसंबर तक किसी लागू करना चाहती है. 

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन लेबर कोड्स को लागू करने से श्रम क्षेत्र में सुधारों का अंतिम चरण पूरा होगा. श्रम मंत्रालय का कहना है कि इन चारों लेबर रिफॉर्म्स को लागू कर विश्वबैंक की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में भारत को टॉप 10 में लाने में मदद मिलेगी. 

संतोष गंगवारलेबर रिफॉर्म बिलमॉनसून सत्र

Recommended For You