प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार का बिजनेस यह नहीं है कि वह बिजनेस में रहे. मोदी बोले कि सरकार का कर्तव्य है कि वह उद्योग और कारोबार को बढ़ाने में सहयोग करे. केंद्र सरकार के निवेश और असेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की तरफ से प्राइवटाइजेशन पर आयोजित एक वेबिनार में पीएम मोदी ने ये बातें कहीं. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने जोड़ा कि सरकारी कंपनियों को केवल इसलिए नहीं चलाया जाना चाहिए कि वे विरासत में मिली हैं. उन्होंने कहा कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम घाटे में हैं और कइयों को करदाताओं के पैसे से मदद दी जा रही है. इस हालत से अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ता है. पीएम ने स्पष्ट किया कि उनका प्रशासन चार रणनीतिक क्षेत्रों में कुछ को छोड़कर सभी सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने कहा कि सरकारों का काम जन कल्याण करना होता है ना कि बिजनेस करना.