Govardhan Puja 2021: दिवाली के अगले दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती है. इस त्योहार को गोवर्धन पूजा या अन्नकूट पूजा के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 5 नवंबर को मनाया जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, ये वो दिन है जब श्रीकृष्ण ने भगवान इंद्र को हराया था.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, एक बार धरती पर अपनी पूजा बंद कराए जाने से नाराज़ होकर देवराज इंद्र ने धरती पर इतनी भयंकर बारिश कराई, जिससे गोकुल में बाढ़ आ गई. ऐसे में श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा लिया, जिसके तले आकर सभी गोकुल वासियों की जान बच गई, तब से ही गोवर्धन पूजा होती आ रही है.
इस दिन लोग घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उसपर अन्न, खील, लावा और चीनी की मिठाई चढ़ाकर पूजा करते हैं. इसके अलावा, कुछ कृष्ण मंदिरों में कान्हा की मूर्तियों को दूध से नहलाकर उन्हें नये कपड़े और आभूषण पहनाये जाते हैं.
यह भी देखें: गोवर्धन पूजा: जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और त्यौहार से जुड़ी मान्यता