देशभर में लोग आज गोवर्धन पूजा मना रहे हैं. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण समेत गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा की जाती है. भगवान को विशेष 56 या 108 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है जिसे 'अन्नकूट' कहा जाता है. ये पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाई जाती है. इस दिन श्रीकृष्ण की गोबर से बनी आकृति की पूजा की जाती है जिसमें उन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा रखा है. मान्यता है कि ब्रजवासियों की रक्षा के लिए श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को उठाकर हजारों जीव-जतुंओं और इंसानी जिंदगियों को इंद्र देव के प्रकोप से बचाया था.