अपराधियों का दनादन एनकाउंटर कर अपनी पीठ थपथपाने वाली यूपी पुलिस की बलिया गोलीकांड में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बलिया पहुंचे डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने खुद ही स्वीकार किया है कि मौके पर पकड़े जाने के बाद भी मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह वहां से भाग निकला. पुलिस गिरफ्त में धीरेन्द्र की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. हालांकि DIG साहब अब दावा कर रहे हैं कि सभी आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस ने फिलहाल 5 नामजद आरोपियों को पकड़ भी लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी 24 घंटे बाद भी फरार है. इस बीच मुख्य आरोपी धीरेन्द्र के घर पर पुलिस का एक्शन भी सवाल खड़े कर रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। उसके घर की खिड़कियां और फर्नीचर तोड़ डाले. और तो और पुलिस ने उसके घर की महिलाओं को ले जाकर थाने में भी बैठा दिया.