Google के नए Pixel फोन की लॉन्चिंग से पहले एक बड़ी खबर आई है और वो खबर ये है कि गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए खुद का प्रोसेसर लॉन्च करेगा. बता दें कि पिछले 15 सालों से गूगल अपने पिक्सल फोन में क्वॉलकॉम का प्रोसेसर इस्तेमाल कर रहा है.
गूगल ने खुद ट्वीट करके अपने नए प्रोसेसर के बारे में पुष्टि की है और साथ ही प्रोसेसर का नाम भी बताया है. गूगल के पिक्सल फोन में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर का नाम Tensor होगा. इसी प्रोसेसर के साथ Pixel 6 और Pixel 6 Pro फोन को लॉन्च किया जाएगा. गूगल के इस एलान के बाद क्वॉलकॉम के शेयर में गिरावट देखी गई है.