Google rankings 2021: गूगल ने अपने 'ईयर इन सर्च' की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में सूर्या-स्टारर फिल्म 'जय भीम' सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली लिस्ट में टॉप पर रही. तमिल ब्लॉकबस्टर के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी स्टारर 'शेरशाह' रही. और सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' ने टॉप 3 में जगह बनाई. राधे के बाद चौथे स्थान पर बेल बॉटम रही.
'गॉडजिला वर्सेज कोंग' और मार्वल की 'एटरनल' जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने इस साल की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की सूची में जगह बनाई है.
सबसे ज्यादा सर्च हुई टॉप-10 फिल्म
1. जय भीम
2. शेरशाह
3. राधे
4. बेल बॉटम
5. इटर्नल्स फिल्म (Eternals)
6. मास्टर
7. शूरवंशी
8. गॉडजिला Vs कॉन्ग
9. दृश्यम2
10. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
देखिए 2021 में सबसे ज्यादा सर्च इन फिल्मी हस्तियों को किया गया सर्च
आर्यन खान: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था, और 28 अक्टूबर को जमानत पर रिहा किया गया था.
शहनाज़ गिल: सितंबर में अचानक दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद, प्रशंसकों, दोस्तों और मशहूर हस्तियों को उनकी करीबी दोस्त, शहनाज की चिंता थी. कुछ हफ्ते का ब्रेक लेने के बाद, वो अपनी फिल्म हौंसला रख की शूटिंग के लिए वापस लौटी.
राज कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को एक पोर्न ऐप मामले में गिरफ्तार किया गया था, और सितंबर में उन्हें जमानत दे दी गई थी.
विक्की कौशल: इस साल एक्टर की फिल्म 'सरदार उधम' रिलीज हुई और इसे बड़ी कामयाबी मिली, लेकिन कैटरीना कैफ के साथ दिसंबर में शादी की खबरें सामने आने के बाद से वो सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए.
नताशा दलाल: वरुण धवन ने इसी साल जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड और डिजाइनर नताशा दलाल से शादी की है.
ये भी देखें :RRR का ट्रेलर रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, Jr NTR और Ram Charan के एक्शन सीन्स देखकर खुली रह जाएंगी आंखें