भारत में लॉन्च हुआ गूगल नेस्ट हब स्मार्ट होम डिस्प्ले

Updated : Aug 26, 2019 13:48
|
Editorji News Desk

गूगल ने 9,999 रुपए के प्राइस टैग वाला गूगल नेस्ट हब स्मार्ट होम डिस्प्ले भारत में लॉन्च कर दिया है. यूएस में पिछले साल नेस्ट हब से पर्दा उठाया गया था. नेस्ट हब में 7 इंच के टच स्क्रीन पैनल के साथ गूगल असिस्टेंट और वीडियोज़ देखने के लिए यूट्यूब जैसे प्रीलोडेड ऐप्स हैं. डिवाइस में दो फार-फील्ड माइक्रोफोन्स, फुल-रेंज स्पीकर और एंबिएंट ईक्यू लाइट सेंसर हैं. स्मार्ट डिस्प्ले फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

भारत में लॉन्चफ्लिपकार्ट9ऑफलाइन स्टोर्स

Recommended For You