कोरोना संकट के इस दौर में अगर बोनस के तौर पर लाखों मिल जाएं तो निश्चित ही कर्मचारियों (employees) की खुशी का ठिकाना ना होगा. फिलहाल ऐसी खुशी दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) के कर्मचारियों को मिली है. कंपनी ने दुनिया भर में अपने एंप्लाइज को अतिरिक्त बोनस (bonus) देने की घोषणा की है.
रॉयटर्स के मुताबिक खबर है कि गूगल के दुनिया भर के सभी कर्मचारियों को 1600 अमेरिकी डॉलर यानी 1.21 लाख रुपये का अतिरिक्त बोनस इसी महीने मिलेगा. खास बात ये है कि ये बोनस कंपनी के कर्मचारियों के साथ कंपनी के एक्सटेंडेड वर्कफोर्स और इंटर्न्स को भी मिलेगा. कोरोना काल में कमर्चारियों के बेहतरीन काम के इनाम के तौर पर कंपनी ये बोनस दे रही है. बता दें इससे पहले गूगल ने वर्क फ्रॉम होम अलाउंस और वेलबीइंग बोनस की भी घोषणा की थी.