सलमान की 'दबंग 3' हो या अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज़', पायरेसी की चपेट से कोई भी फिल्म नहीं बच पाती. रिलीज़ होने के साथ ही अक्षय, करीना, दिलजीत, कियारा स्टारर 'गुड न्यूज़' पायरेसी का शिकार हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिल रॉकर्स नाम की पायरेसी वेबसाइट ने इस फिल्म को लीक कर दिया है.