आज़म खान की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रहीं. पहले किताब चोरी, फिर भैंस और अब रामपुर पुलिस ने उन पर बकरी चोरी तक का मुकदमा दर्ज किया है. मामला साल 2016 का बताया जा रहा है, जिसमें नसीमा खातून नाम की महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. महिला का आरोप है कि आज़म खान ने अपने साथियों के साथ मिल कर 15 अक्टूबर 2016 को उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं लौटते हुए ये लोग उनकी 3 भैंस, एक बछड़ा और 4 बकरियां भी ले गए. आज़म खान पर पुलिस की ओर से अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जहां पुलिस इसे कानूनी कार्रवाई बता रही है वहीं आज़म और समाजवादी पार्टी इसे राजनीति बदले की कार्रवाई करार दे रही है.