पुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स में 'प्लेयर ऑफ द सेंचुरी' के खिताब से नवाजा गया.
उन्हें यह अवॉर्ड 2001 से 2020 तक लीग और इंटरनेशनल फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया. उन्होंने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता. वहीं, बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की को इस साल शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया.