केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जिससे सिर्फ बछिया ही पैदा होगी. दरअसल बुधवार को PM मोदी ने पशुओं को बीमारी से मुक्त करने के अभियान की शुरुआत मथुरा से की. इसी दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि किसान के घर बछिया हो तो खुशी होती है, बाछा हो तो किसान दुखी होता है. अब नई तकनीक से किसानों के घर केवल बछिया ही पैदा होगी. उन्होंने बताया कि अब देश में दूध देने वाले जानवरों की टैगिंग की जाएगी, उनका टीकाकरण किया जाएगा