शुक्रवार को बिहार चुनाव के दंगल में दो सबसे बड़े दिग्गज उतरेंगे. एक ओर आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियां करेंगे वहीं राहुल गांधी की भी दो रैली प्रस्तावित हैं. पीएम की रैलियां डेहरी ऑन सोन, गया और भागलपुर में होंगी और इनमें से डेहरी ऑन सोन और भागलपुर की रैलियों में सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बिहार में नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां होनी हैं और जरूरत महसूस होने पर पार्टी इनकी संख्या बढ़ा भी सकती है. उधर राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा और भागलपुर के कहलगांव में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी मंच साझा करेंगे. दोनों दल मिल कर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं और इन्होने इस बार बिहार में बदलाव होने की बात कही है.