दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोपी ने पहले हाथ से महिला पर वार किया और उसके बाद उसके ऊपर लोहे की कुर्सी से हमला किया. हैरानी की बात यह है कि जब आरोपी बुजुर्ग महिला की पिटाई कर रहा था उस वक्त वहां मौजूद लोग तमाशा देख रहे थे. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था, और जब उसने इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर आरोपी ने महिला को तब तक पीटा जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गईं. हालांकि पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.