भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. माना जा रहा है कि ये हैंडओवर समारोह आखिरी बार हो रहा है, क्योंकि अब इसे खत्म कर सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाएगी. बिपिन रावत वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोआ की जगह लेंगे. धनोआ को मई, 2019 में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी COSC का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और इनमें सबसे सीनियर सदस्य को COSC का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है.