आर्मी चीफ बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा. थलसेना प्रमुख बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. थलसेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने बिपिन रावत की जगह लेंगे. रक्षा मंत्रालय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि CDS की नियुक्ति संबंधी नियमों में बदलाव करते हुए उसकी सेवा की अधिकतम आयु बढ़ाकर 65 साल कर दी है. रिटायरमेंट की उम्रसीमा बढ़ाने के लिए सेना, नौसेना व वायुसेना के सेवा नियमों में भी बदलाव किया गया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 15 अगस्त को घोषणा की थी कि भारत में तीनों सेना के प्रमुख के रूप में सीडीएस का नया पद होगा. बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेना से रिटायर हो रहे हैं. सीडीएस दूसरे सेना प्रमुखों के समान ही होंगे लेकिन प्रोटोकाल की सूची में सीडीएस तीनों सेना प्रमुखों से ऊपर होंगे. वे रक्षामंत्री को सलाह देंगे.