तीन साल के कार्यकाल के बाद मंगलवार को बिपिन रावत सेनाअध्यक्ष के पद से रिटायर हो गए. रावत के कार्यकाल के आखिरी दिन उन्हें साउथ ब्लॉक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रावत ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने सभी जवानों को नए साल की शुभकामनाएं दी. अब रावत की जगह थलसेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लेंगे. आर्मी चीफ से रिटायर होने के बाद बिपिन रावत अब देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की कमान संभालेंगे. मतलब अब उनका ओहदा जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के प्रमुख से ऊपर होगा साथ ही वो रक्षा मंत्री को भी सलाह देंगे. CDS के पद पर बिपिन रावत का कार्यकाल 3 साल का होगा.