एक के बाद एक 12 छक्कों से सजा क्रिस गेल का ये शतकीय प्रहार ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में दिखा. गेल ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में 122 रन पर ठोके. गेल के इस आतिशी खेल के दम पर वैंकुवर नाइट ने T20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हालांकि, इसके बावजूद वो जीत से महरूम रहा क्योंकि खराब मौसम ने दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.