पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह ना दिए जाने पर नाराजगी जताई है. गंभीर ने कहा कि चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी के लिए वॉशिंगटन सुंदर को प्रायॉरिटी दे रहा है तो बता दूं कि उनकी बल्लेबाजी काफी बाद में आएगी, इससे ऐसा लगता है कि आप मैच में बहुत आगे का सोच रहे हैं . गंभीर के मुताबिक टीम में कुलदीप की जगह हार्दिक पांड्या को शामिल किया जाना बेहतर विकल्प साबित होता.