स्टार प्लस के फेम शो 'इमली' के लीड एक्टर गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने शो छोड़ दिया है. उनके रोल में दर्शक उन्हें खूब पसंद कर रहे थे. इस शो में गश्मीर 'आदित्य कुमार त्रिपाठी' की भूमिका निभा रहे थे. शो के आखिरी दिन का वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने शो की टीम और लीड एक्ट्रेस इमली का रोल प्ले कर रहीं सुंबुल तौक़ीर खान को धन्यवाद कहते हुए दिख रहे हैं.
इस इमोशनल वीडियो के जरिए गश्मीर ने बताया कि शो पर आज उनका आखिरी दिन है. गश्मीर महाजनी के शो छोड़ने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है.