BCCI चीफ की कुर्सी संभालने जा रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गृह मंत्री अमित शाह से अपनी मुलाकात पर स्पष्टीकरण दिया है. गांगुली ने मंगलवार रात पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उनकी इस मुलाकात के दौरान किसी प्रकार की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. दरअसल दोनों की मुलाकात के बाद से ही मीडिया में ये खबरें तैरने लगी थीं कि गांगुली बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन पहले अमित शाह ओर अब गांगुली, दोनों ने ही इन ख़बरों का खंडन किया है.