रहाणे और गिल के लिए सौरव गांगुली ने सलेक्टर्स को सुनाई 'खरी-खरी'

Updated : Jul 24, 2019 14:04
|
Editorji News Desk
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सलेक्टर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे की वनडे टीम में रहाणे और शुभमन गिल के न चुने जाने के उनके फैसले पर सवाल उठाए हैं. दादा ने ट्वीट किया कि समय आ गया है कि सलेक्टर्स को सभी फॉर्मेट में लगभग समान खिलाड़ियों को मौका दें. इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. बहुत कम खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट खेल रहे हैं. एक समान के खिलाड़ी महान टीम की निशानी होती है. गांगुली ने कहा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं. मुझे हैरानी है कि वनडे टीम में शुभमन और रहाणे का नाम नहीं है.
BCCI सलेक्टर्सशुभमन गिलसौरव गांगुलीअजिंक्यरहाणे

Recommended For You