अहिंसा का रास्ता अपना कर देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी एक समय में खान-पान के बेहद शौकीन थे. गांधी जी को शाकाहारी भोजन रास आता था. अपने जीवन के एक वक्त में उन्होंने चाय और कॉफी तक का त्याग कर दिया था. महात्मा गांधी के 151वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उन्हें कौन-सी पांच चीजें सबसे ज्यादा पसंद थी.
दाल ढोकली
बाजरे की खिचड़ी
चावल की रोटी
गुड़ मक्खन के लड्डू
उबले हुए बैंगन