G-20 ग्रुप में शामिल है 'आधी दुनिया' !
Updated : Jun 27, 2019 14:08
|
Editorji News Desk
जापान के ओसाका शहर में G-20 सम्मेलन कई मायनों में खास है. जापान पहली बार इस सम्मेलन का मेजबान बना है. पहली बार रिक देशों भारत रूस और चीन की अलग से बैठक अमेरिका को खास संदेश भी देगी. G-20 ग्रुप में आधी दुनिया शामिल है. 19 बड़े देशों और यूरोपीय संघ के साथ मिलकर 1999 में हुई थी G-20 ग्रुप की स्थापना. दुनिया का 80% व्यापार G-20 देशों के द्वारा ही किया जाता है. दुनिया की दो तिहाई आबादी G-20 देशों में ही रहती है. अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका इसके सदस्य हैं. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष G-20 सम्मेलन में करते हैं यूरोप का प्रतिनिधित्व. G-20 सम्मेलन में स्पेन एक स्थाई अतिथि है, जो हर साल आमंत्रित होता है. जापान के ओसाका में इस बार G-20 की 14वीं बैठक हो रही है. 2020 में सऊदी अरब करेगा G-20 सम्मेलन की मेजबानी.
Recommended For You