भगोड़े विजय माल्या ने फिर की 100% बकाया लौटाने की पेशकश
Updated : Apr 30, 2019 09:37
|
Editorji News Desk
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर भारतीय बैंकों को अपना 100 फीसदी बकाया लौटाने की पेशकश की है. माल्या ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह प्रस्ताव दिया. उसने अपने ट्वीट कहा है कि किंगफिशर सहित कई भारतीय विमानन कंपनियां बंद हो गईं. जेट के ढहने के बारे में किसी ने भी शायद ही सोचा होगा. ये सचमुच कारोबारी असफलता है. मैं किंगफिशर के 100 फीसदी बकाया को चुकाने की पेशकश कर रहा हूं, लेकिन बैंक इसके लिए तैयार नहीं हैं। सिर्फ मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया।
Recommended For You