एंटीगुआ एवं बारबुडा की रॉयल पुलिस फोर्स (Royal Police Force) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की तलाशी तेज कर दी है. इस बीच एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि अगर मेहुल चौकसी देश छोड़कर भाग गया तो उसकी नागरिकता को रद्द कर दिया जाएगा. PM ब्राउन ने इस मसले पर मंगलवार को देश की संसद में बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बात की विश्वसनीय सूचना नहीं है कि चौकसी देश छोड़कर चला गया है और इस बात की पूरी संभावना है कि चौकसी एंटीगुआ एवं बारबुडा में ही है. इस मामले में इंटरपोल (Interpol) की भी मदद ली जा रही है. बता दें कि सोमवार शाम से ही मेहुल चौकसी लापता है. उसकी कार लवारिश हालत में मिली है. भगोड़े हीरा कारोबारी के वकील विजय अग्रवाल ने भी उसके लापता होने की पुष्टि की है. मेहुल पर PNB के करीब 14 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है