भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बुधवार देर रात डोमिनिका से हिरासत में ले लिया गया है. CID ने उसे हिरासत में ले लिया है. अब एंटीगुआ पुलिस की तरफ से भी डोमिनिका प्रशासन से संपर्क साधा गया है. मेहुल चोकसी को भारत में प्रत्यर्पण का डर सता रहा था. इस वजह से वह क्यूबा भागने की फिराक में था. मगर उससे पहले ही धर दबोचा गया है. मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले में आरोपी है, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.