महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और हर बार एक मजेदार वीडियो शेयर करते हैं। इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर करते हुए अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को चुनौती दी है. आनंद महिंद्रा ने एक बैलगाड़ी का वीडियो शेयर किया है। इस बैलगाड़ी के पिछले हिस्से को जुगाड़ तकनीक से कार का आकार दिया गया है। कार के आधे हिस्से को दो बैल खींचते नजर आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क और टेस्ला इस कम लागत की रीनूअबल एनर्जी-फ्यूल कार का मुकाबला कर सकेंगे।