केरल की तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की एक महिला एनी शिवा (Anie Siva) की कहानी आजकल खूब चर्चा में हैं. दरअसल एनी कभी नींबू पानी और आइस्क्रीम बेचकर गुजारा कर रही थीं, लेकिन आज वो सब इंस्पेक्टर बन गई हैं. एनी शिवा की कहानी काफी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है. लेकिन कभी उन्होंने अपने सपनों के रास्ते में बाधाओं को नहीं आने दिया.
दरअसल एनी शिवा 18 साल की छोटी उम्र में अपने पति से अलग हो गई थीं, तो माता-पिता ने उनको 6 महीने के बेटे के साथ अपनाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा से कभी समझौता नहीं किया. जिंदगी गुजर करने के लिए उन्होंने डोर-टू डोर सामान बेचने से लेकर त्योहार में लगने वाले मेलों में नींबू पानी और आइसक्रीम बेचने तक का काम किया. लेकिन किसी के सुझाव पर उन्होंने SI परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और मेहनत रंग लाई.