USA: बिजनेस सॉफ्टवेयर (Business Software) बनाने वाल भारतीय कंपनी Freshworks ने कामयाबी की ऐसी उड़ान भरी कि एक झटके में उसके 500 से ज्यादा कर्मचारी करोड़पति बन गए...साल 2010 में 6 लोगों से शुरू हुई इस कंपनी का वैल्युएशन अमेरिका के Nasdaq स्टॉक एक्सचेंज में 13 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है. अहम ये भी है कि इस कंपनी जो कर्मचारी करोड़पति बने हैं उनमें से 70 की उम्र 30 साल से कम है.
दरअसल कंपनी के वैल्युएशन में ये इजाफा अमेरिका के नैसस्डैक स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद हुआ है. इस टेक फर्म के शेयर बुधवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में 47.55 डॉलर पर बंद हुए जो 36 डॉलर के आईपीओ मूल्य के साथ शुरू हुए थे. कंपनी के CEO गिरीष मथरुभूतम ने बताया कि हमारे कर्मचारी हमारे शेयरधारक भी हैं लिहाजा उन्हें कमाने का पूरा मौका मिलना चाहिए. मथरुभूतम के मुताबिक उनके 76 प्रतिशत कर्मचारियों के पास कंपनी के शेयर हैं. कंपनी के फिलहाल भारत और उसके बाहर कुल 4,300 कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने AUKUS समझौते में भारत-जापान को शामिल करने से किया इनकार