इंसाफ मिलना जरूरी, स्थगित न हो सुनवाई: राष्ट्रपति

Updated : Nov 26, 2018 16:39
|
Editorji News Desk
संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की मौजूदगी में कहा कि अदालतों में सुनवाई स्थगित नहीं होनी चाहिए। लोकतंत्र में इंसाफ मिलना जरुरी है। राष्ट्रपति जिस कार्यक्रम में ये बातें बोल रहे थे उसमें चीफ जस्टिस के साथ-साथ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में CJI ने कहा कि हमे संविधान की आवाज सुननी चाहिए नहीं तो विरोधी मतों का शोर अराजकता फैला देंगे।
कानूनमंत्रीरामनाथकोविंदरंजन गोगोईसंविधानचीफजस्टिसराष्ट्रपतिरविशंकरप्रसादस्थगितलोकतंत्र

Recommended For You