कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है, लोकतंत्र नष्ट हो रहा है. सोनिया गांधी ने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत के लोग, हमारे आदिवासी, महिलाएं, युवा अपना मुंह बंद रखें. वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता देश में नफरत का जहर फैला रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शिलान्यास समारोह के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब हमारा लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अंबेडकर सहित हमारे पूर्वजों में से किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि हमारे देश को आजादी के 75 साल बाद ऐसी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा.