यूरोप में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब फ्रांस (France) के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (Jean Castex) भी कोरोना (Corona)संक्रमित पाए गए हैं. उनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद बेल्जियम के PM अलेक्जेंडर डी क्रू (Alexander De Croo) , विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, न्याय मंत्री और गृह मंत्री भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: Taliban सरकार का नया फरमान- TV शोज में ना दिखाई जाएं महिला कलाकार, महिला एंकर भी पहनें हिजाब
दरअसल सोमवार को फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने ब्रुसेल्स में बेल्जियम के अपने समकक्ष अलेक्जेंडर डी क्रू और उनके चार मंत्रियों से मुलाकात की थी. वहां से फ्रांस लौटने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वे पॉजिटिव पाए गए. कास्टेक्स की बेटी पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं. अब खबर ये है कि फ्रांस के PM आइसोलेशन में ही रहकर अपने जरूरी कामों को निपटाएंगे. उधर बेल्जियम के PM का कोरोना टेस्ट मंगलवार को होगा.
बता दें कि फ्रांस में 75 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है लेकिन यहां कोरोना की नई लहर देखने को मिल रही है. यहां कोरोना की वजह से होने वाली मौतों और अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यूरोप के कई और देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.