Fourth Wave in Middle East: मिडिल ईस्ट यानि खाड़ी देशों में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है. WHO ने इसके लिए डेल्टा वेरिएंट और कम वैक्सीनेशन को अहम वजह बताया है. मिडिल ईस्ट के 22 में से 15 देशों में डेल्टा वेरिएंट के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. दो महीने पहले के मुकाबले यहां पिछले महीने संक्रमितों की संख्या में 55% और मौत के मामलों में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ईरान, ईराक, ट्यूनिशिया और लीबिया में कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं. यहां ICU और ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संक्रमितों और मौतों के जो आंकड़े आए हैं उनके मुताबिक इनमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी. मिडिल ईस्ट में अब तक 4.1 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है, जो कुल आबादी का सिर्फ 5.5% ही है.