एक हफ्ते से दिल्ली की सीमा पर डटे किसान संगठनों और केन्द्र सरकार के बीच आज चौथे दौर की वार्ता होगी. इससे पहले किसानों ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने और कृषि कानून को निरस्त करने की मांग की है हालांकि सरकार ने इस पर कोई सकरात्मक रूख नहीं दिखाया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की. जिसमें किसानों को मनाने के लिए सरकार की ओर से दिए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दौर की बातचीत में सरकार मंडियों का अस्तित्व बचाए रखने और एमएसपी को बरकरार रखने का ठोस आश्वासन दे सकती है. कृषि मंत्री ने विवाद के जल्द सुलझने की उम्मीद जताई है.