श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज और अपनी ऑफ स्पिन से बल्लेबाजों को नचाने वाले मुथैया मुरलीधरन को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें श्रीलंका के उत्तरी प्रांत का राज्यपाल नियुक्त किया है. बता दें कि मुथैया मुरलीधरन भारतीय मूल के तमिल है. जिन्होंने श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गोटबाया राजपक्षे को खुला समर्थन दिया था. जिसके बाद काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि गोटबाया की सरकार में मुरलीधरन को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति ने उन्हें गवर्नर का पद स्वीकार करने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था.