पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने बीते 12 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला से मुलाकात की. एएस दुलत फारुक के पुराने दोस्त भी हैं इस नाते ये मुलाकात काफी लंबी चली. हालांकि दोनों लोगों के बीच क्या बातचीत हुई इसपर से पर्दा नहीं हटा है...मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दुलत केंद्र सरकार का कोई प्रस्ताव लेकर गए थे. अधिकारियों के मुताबिक ये मुलाकात श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अब्दुल्ला के घर पर हुई थी. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया है कि फारुक अब्दुल्ला केंद्र के रवैये से नाराज हैं और उनका कहना है कि वो देश के एक सिपाही हैं और उनके साथ एक मुजरिम जैसा बर्ताव हो रहा है. दूसरी तरफ खुद दुलत ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इंकार किया है.