अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा इकठ्ठा करने पर कर्नाटक में राजनीति तेज हो गई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा न देने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया है. कुमारस्वामी ने कहा कि राम मंदिर के लिए चंदा न देने पर लोगों को धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि मैं भी एक पीड़ित हूं. उनके मुताबिक एक महिला और 3 लोग उनके घर आए और उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यह प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दा है- तुम पैसे क्यों नहीं दे रहे हो?
बता दें कि हाल ही में कुमारस्वामी ने कहा था कि राम मंदिर का चंदा न देने वालों के घरों को चिह्नित किया जा रहा है जो कि नाजी जर्मनी की याद दिलाता है.