इंग्लैंड (England ) के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाला खिलाड़ी बताया है. कॉम्पटन (Nick Compton ) ने ट्वीट किया कि - क्या कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति नहीं हैं. मैं 2012 में मिली गालियों की बौछारों को कभी नहीं भूल सकता, मैं हैरान था क्योंकि विराट ने सारी सीमाओं को लांघ दिया था.
ये भी देखें । Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच नहीं बनेंगे द्रविड़ !, ये है वजह...
कॉम्पटन में अपने ट्वीट में जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन को शांत स्वभाव और जमीन से जुड़ा हुआ खिलाड़ी बताया. मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली की इंग्लिश प्लेयर्स के साथ नोंकझोंक हुई थी.