समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान की बीजेपी सांसद रमा देवी पर संसद मे की गई टिप्पणी पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उनका बचाव किया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि आजम खान के बयान को गलत नजरिए से देखा जा रहा है। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने कई तर्क भी दिए. मांझी ने कहा कि अगर फिर भी आजम खान ने जिसे बहन कहा, उसे ठेस पहुंची है तो उन्हें बहन से माफी मांग लेनी चाहिए। वे इस्तीफा नहीं दें, लेकिन माफी मांगें.
बाइट:- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार