RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी कम से कम 6 हफ्ते और इंतजार करना होगा. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव की जमानत पर हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टाल दी गई है. दरअसल CBI के वकील ने ये कहते हुए समय मांगा कि उनके वरिष्ठ वकील की माताजी का निधन हो गया है इसलिए समय दिया जाए, तो लालू यादव की ओर से भी समय मांगा गया क्योंकि सजा की अवधि को लेकर सर्टिफाइड कॉपी उन्हें अबतक मुहैया नहीं कराई गई है. दरअसल लालू की सज़ा का आधा समय अभी खत्म होने में 40 दिन बचे हैं और जल्द रिहाई के लिए यह ज़रूरी शर्त है. तो वहीं CBI ने कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर कहा है कि लालू की तबीयत ठीक है इसलिए उन्हें रिम्स से हटाकर जेल भेजा जाए.