कोरोना के कारण देश के पर्यटन क्षेत्र पर भी अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है. अब इस सेक्टर से जुड़े लोगों को आर्थिक सहारा देने के लिए सरकार ने लाइसेंसड टूरिस्ट गाइड को एक लाख रुपये और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपये का लोन देने का ऐलान किया है. इस लोन पर 100 फीसदी गारंटी सरकार की तरफ से दी जाएगी और इसके लिए कोई प्रॉसेसिंग चार्ज या क्लोजर चार्ज नहीं देना होगा.
इतना ही नहीं टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त में जारी करने का भी फैसला लिया है. यह स्कीम यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी और इसके तहत एक टूरिस्ट केवल एक बार ही लाभ उठा सकेगा. सरकार इसके जरिए 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी.