फ्लाइट में एक्टर तारा सुतारिया की हालत हुई खराब

Updated : Apr 30, 2019 10:54
|
Editorji News Desk
तारा सुतारिया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होने वाली है। ऐसे में पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। यही वजह थी कि सेमावर को मुंबई में वोट डालने के बाद तारा, टाइगर और अनन्या तुरंत मुंबई एयरपोर्ट निकल गए थे। इसी दौरान प्लेन में तारा अचानक से अपनी आंखों को बंद कर और हाथ जोड़ पर प्रार्थना करने लगी। साथ वह काफी डर भी रही थीं। उनके साथ बगल वाली सीट पर अनन्या बैठी हुईं थीं। तारा को ऐसा करता देख वह पहले तो उनका मजाक उड़ाने लगीं, लेकिन बाद उन्हें एहसास हुआ कि तारा खराब मौसम के कारण डर रही हैं।

Recommended For You